4 Dec 2024
Author: Shivangi
भारत में कई ऐसी सड़कें हैं, जिस पर गाड़ी चलाने से पहले कोई भी 10 बार सोचेगा. क्योंकि इन सड़कों पर यात्रा करना काफी खतरनाक है. जरा सी चूक पर जान जा सकती है.
Image Credit: Pexels
ये खतरनाक सड़कें भारत के पहाड़ी इलाकों में हैं.
Image Credit: Pexels
'जोजी ला पास' श्रीनगर से लगभग 100 किमी की दूरी पर स्थित है. इस सड़क की लंबाई 439 किलोमीटर है. ये सड़क श्रीनगर और लद्दाख के लेह को जोड़ती है.
Image Credit: Pexels
'किश्तवाड़-कैलाश रोड' नेशनल हाईवे 244 को जोड़ती है. ये सड़क ऊंचे पहाड़ों पर है. वहीं इसके ठीक नीचे चिनाब नदी बहती है. इस सड़क पर गाड़ी चलाते वक्त खास ध्यान रखना होता है.
Image Credit: Pexels
'चांग ला पास' लद्दाख को तिब्बत से जोड़ने वाली सड़क है. इस सड़क की ऊंचाई लगभग 17,585 फीट है. ये सड़क पूरे साल बर्फ से ढकी रहती है.
Image Credit: Pexels
'खारदुंग ला पास' भारत और चीन को जोड़ने वाली सड़क है. जिसकी ऊंचाई लगभग 18,379 फीट है. इस सड़क के मोड़ काफी खतरनाक हैं. इस सड़क पर ट्रैवल करते वक्त खास ध्यान देना पड़ता है.
Image Credit: Pexels
'किन्नौर-कल्पा रोड' पहाड़ों को काटकर बनाई गई है. इस सड़क के किनारे खतरनाक खाई है. ये सड़क एनएच 05 का हिस्सा है.
Image Credit: Pexels
'नाथू ला पास' नॉर्थ ईस्ट में है. इस सड़क के चारों ओर पहाड़ हैं. नाथू ला पास के मोड़ काफी खतरनाक हैं.
Image Credit: Pexels