भारत के 100 साल से भी पुराने पुल

24 Oct 2024

Author: Shivangi

भारत में कई ऐसे पुल हैं जो काफी पुराने हैं. ये पुल इतने पुराने हैं कि इनकी उम्र 100 साल से भी ज्यादा है.

पुल

Image Credit: Pexels

पंबन ब्रिज एक ऐसा ब्रिज है जो समुद्र के ऊपर बना है. पंबन ब्रिज तमिलनाडु के पाम्बन द्वीप पर है. इस पुल को ब्रिटिश सरकार ने 1870 में शुरू किया था और इसे चालू 1914 में किया गया था.

पंबन ब्रिज

Image Credit: Pexels

शाही पुल जौनपुर में है. इस पुल का निर्माण अकबर के शासनकाल में 1564 में हुआ था.

शाही ब्रिज

Image Credit: Pexels

हावड़ा ब्रिज कोलकाता में है. इस ब्रिज को 1943 में सर ब्रैडफ़ोर्ड लेस्ली ने बनवाया था. हावड़ा ब्रिज की लंबाई 1,528 फ़ीट है और चौड़ाई 62 है. इस ब्रिज को रवींद्र सेतु के नाम से भी जाना जाता है.

हावड़ा ब्रिज

Image Credit: Pexels

कालका शिमला ब्रिज हिमाचल के धरमपूर में है. जिसे 1898 से 1903 के बीच बनवाया गया था.

कालका शिमला ब्रिज 

Image Credit: Pexels

गोल्डन ब्रिज गुजरात के भरूच में है. इस ब्रिज को 1881 में बनवाया गया था जो अभी 143 साल पुराना है.

गोल्डन ब्रिज 

Image Credit: Pexels

नागदांग ब्रिज असम के सिबसागर में है. जिसे 1703 में बनवाया गया था.

नागदांग ब्रिज 

Image Credit: Pexels

कोरोनेशन ब्रिज को दार्जिलिंग और कलिम्पोंग को जोड़ता है. इस पुल का निर्माण 1941 में करवाया गया था.

कोरोनेशन ब्रिज 

Image Credit: Pexels