21 Nov 2024
Author: Shivangi
भारत के कई शहरों में प्रदूषण इतना बढ़ गया है कि साफ देखना तो दूर सांस लेना भी मुश्किल हो गया है. लेकिन वहीं कुछ शहर ऐसे भी हैं जहां पर प्रदूषण ना के बराबर है.
Image Credit: Pexels
सोपोर जम्मू और कश्मीर में है. इस शहर में प्रदूषण ना के बराबर है.
Image Credit: Pexels
आइज़ोल मिजोरम का शहर है. इस शहर की हवा काफी साफ है. इस शहर में चारों ओर हरियाली फैली हुई है.
Image Credit: Pexels
तमिलनाडु के मदुरई शहर को सबसे बेहतर AQI वाला शहर माना जाता है.
Image Credit: Pexels
ऊटी भारत के सबसे साफ शहरों में से एक है. ये शहर तमिलनाडु में है. जो चारों ओर हरियाली से घिरा है.
Image Credit: Pexels
'बिष्णुपुर' शहर पश्चिम बंगाल में है. यह शहर सबसे साफ हवा वाले शहरों में से एक है.
Image Credit: Pexels
मणिपुर का 'काकचिंग' सबसे साफ शहरों में से एक है. इस शहर की हवा में प्रदूषण काफी कम है.
Image Credit: Pexels
कोहिमा सबसे साफ हवा वाले शहरों में से एक है. यह शहर नगालैंड में है.
Image Credit: Pexels