ये सब्जियां तो विदेशी निकली 

12 Nov 2024

Author: Shivangi

कहते हैं नूडल्स नहीं खाना चाहिए, ये इंडियन नहीं है और ये सेहत के लिए भी अच्छा नहीं होता है. हमें नूडल्स की जगह देशी खाना चाहिए. जैसे आलू, टमाटर, पत्ता गोभी. 

सब्जी 

Image Credit: Pexels

लेकिन हम अपनी देसी थाली में रोज जो भी सब्जी खाते हैं, चाहे वो हरी सब्जी हो या लाल, ज्यादातर भारत की सब्जी नहीं है. बल्कि वो किसी और देश से लाई गई है.

देसी थाली

Image Credit: Pexels

माना जाता है कि आलू की उत्पत्ति अमेरिका में हुई थी और इसे भारत में 16वीं सदी में लाया गया था.

आलू

Image Credit: Pexels

टमाटर दक्षिण अमेरिका में पाया गया था. ऐसा माना जाता है कि भारत में टमाटर पुर्तगालियों ने शामिल किया था.

टमाटर

Image Credit: Pexels

पत्ता गोभी को यूरोप की सब्जी माना जाता है. पत्ता गोभी को ब्रिटिश अपने शासन काल में भारत लाए थे.

पत्ता गोभी

Image Credit: Pexels

लौकी को भारत के लोगों ने अपना ही मान रखा है. वो वास्तव में पहली बार दक्षिण अफ्रीका में उगाई गई थी.

लौकी

Image Credit: Pexels

प्याज हर सब्जी में स्वाद बढ़ाने का काम करता है. इसके बिना किसी भी सब्जी के अच्छे स्वाद की कल्पना नहीं कर सकते हैं. लेकिन इस प्याज की उत्पत्ति भारत में नहीं, मध्य एशिया में हुई थी.

प्याज

Image Credit: Pexels

मकई को हम भारत का मान बैठे हैं. उसका जन्म भारत में नहीं हुआ है. माना जाता है कि इसका जन्म मध्य मेक्सिको में हुआ था. मकई का इतिहास 7000 साल पुराना बताया जाता है.

मकई

Image Credit: Pexels