7 Feb 2025
Author: Shivangi
भारत में कई तरह की प्रिंट्स हैं. जैसे बंधेज, लहरिया, पोचमपल्ली इत्यादि. जो सिर्फ इंडिया में ही नहीं, दुनियाभर में मशहूर हैं.
Image Credit: Pexels
'अजरख प्रिंट' ब्लॉक प्रिंटिंग का ही हिस्सा है. इस प्रिंट की शुरुआत सिंध और कच्छ में हुई थी.
Image Credit: Google
'अजरख प्रिंट' की खासियत ये है कि इसमें प्राकृतिक रंगों का इस्तेमाल किया जाता है. जो काला, नीला, पीला और हरा रंग होते हैं.
Image Credit: Google
'बंधेज प्रिंट' राजस्थान की प्रिंट है. इस प्रिंट के लिए चमकीले रंगों का इस्तेमाल होता है. इस प्रिंट को बनाने के लिए कपड़ों को बांध दिया जाता है. कपड़ों पर रंगों का इस्तेमाल किया जाता है. इसमें बिंदु, सर्कल और फूल जैसे पैटर्न होते हैं.
Image Credit: Google
'पटोला प्रिंट' गुजराती प्रिंट है. जो खास रूप से साड़ी के ऊपर की जाती है. इस प्रिंट को बनाने के लिए रेशम के धागों का इस्तेमाल किया जाता है.
Image Credit: Google
'वारली प्रिंट' महाराष्ट्र की पारंपरिक चित्रकला है. इस प्रिंट में सफ़ेद रंग का इस्तेमाल सबसे ज्यादा किया जाता है.
Image Credit: Google
'कांथा' प्रिंट को बनाने के लिए धागे का इस्तेमाल होता है. इस प्रिंट को बनाने के लिए रनिंग स्टिच का इस्तेमाल किया जाता है. 'कांथा' प्रिंट पश्चिम बंगाल की प्रिंट है.
Image Credit: Google
टाई एंड डाई प्रिंट को खासतौर पर सूती कपड़ों पर बनाया जाता है. जिसे बनाने के लिए कपड़ों पर गांठें बनाई जाती हैं. फिर उन्हें रंगों में डुबाया जाता है.
Image Credit: Google