महिलाओं ने बनवाईं हैं ये इमारतें

10 Mar 2025

Author: Ritika

इतिहास में जब भी किसी प्रसिद्ध इमारत की बात की जाती है, तो माना लिया जाता है कि उसे किसी राजा-महाराजा या फिर मुगलों ने बनवाया होगा.

प्रसिद्ध इमारतें

Image Credit: Pexels

लेकिन भारत में कुछ फेमस ऐतिहासिक इमारतें ऐसी भी हैं, जिन्हें किसी राजा-महाराजा या मुगल ने नहीं बल्कि महिलाओं ने बनवाया है.

ऐतिहासिक

Image Credit: Pexels

हुमांयू का मकबरा किसी राजा ने नहीं, बल्कि हुमायूं की बेवा बेगम ने अपने पति को श्रद्धांजलि देने के लिए 1565 में बनवाया था.

हुमांयू का मकबरा

Image Credit: Pexels

गुजरात के  पाटन में मौजूद ये प्रसिद्ध बावड़ी सरस्वती नदी के किनारे पर बनी है. इसे रानी उदयमती ने 11वीं शताब्दी में अपने पति राजा भीमदेव प्रथम की याद में बनवाया था.

रानी की वाव

Image Credit: Pexels

कश्मीर के अंतिम राजा हरि सिंह की पत्नी महारानी मोहिनी बाई सिसोदिया ने ये मंदिर बनवाया था. ये गुलमर्ग में स्थित है.

मोहिनीश्वर शिवालय मंदिर

Image Credit: Social Media

ये मकबरा आगरा में है. इसे बनवाने का श्रेय मुगल बादशाह जहांगीर की पत्नी नूरजहां को जाता है. उन्होंने इसे अपने पिता मिर्जा गियास बेग की याद में बनवाया था.

एतमादुद्दौला का मकबरा

Image Credit: Pexels

कर्नाटक में स्थित इस किले का निर्माण तुलुवा-सलुवा वंश की रानी चेन्नाभैरदेवी ने 16वीं शताब्दी में करवाया था. 

मिराजन किला

Image Credit: Pexels

दक्षिणेश्वर काली मंदिर को रानी रासमणि ने 1855 में बनवाया था. ये कोलकाता में स्थित है.

दक्षिणेश्वर काली मंदिर

Image Credit: Pexels