16 Jan 2025
Author: Shivangi
हर साल इंडिया में बिजनेस वुमन के नंबर बढ़ते जा रहें है. इन्हीं में से कुछ फाउंडर हैं जिन्होंने अपनी कॉम्पनी को यूनिकॉर्न कंपनी बनाया.
Image Credit: Google
यूनिकॉर्न कंपनी उसे कहते हैं, जिसका मूल्यांकन कम से कम 1 बिलियन डॉलर यानी 8 हजार करोड़ से ज्यादा हो.
Image Credit: Google
फाल्गुनी नायर 'नायका' की फाउंडर हैं. जिसकी शुरुआत उन्होंने साल 2012 में की थी. 'नायका' ऑनलाइन ब्यूटी और लाइफस्टाइल रिटेलर है.
Image Credit: Google
ग़ज़ल अलघ ने अपनी कंपनी 'मामाअर्थ' की शुरुआत साल 2016 में की थी. पहले यह कंपनी बेबी केयर ब्रांड की तरह शुरू हुई थी. लेकिन कुछ साल बाद ये ब्यूटी और पर्सनल केयर कंपनी बनी.
Image Credit: Google
नैया सग्गी और प्रियंका गिल की कंपनी का नाम 'गुड ग्लैम ग्रुप' है. ये कंपनी साल 2013 में शुरू हुई थी.
Image Credit: Google
उपासना टाकु 'मोबिक्विक' की को-फाउंडर हैं. इस कंपनी को साल 2009 में शुरू किया गया था.
Image Credit: Google
गजल कालरा की कंपनी का नाम 'रिविगो' है. ये कंपनी साल 2014 में स्थापित हुई थी.
Image Credit: Google
रुचि दीपक की कंपनी का नाम 'एको' है. जिसकी शुरुआत साल 2016 में हुई थी.
Image Credit: Google