कपड़ों के बाजार में नए देसी प्लेयर्स का भौकाल

10 Apr 2025 

Author: Shivangi 

आजकल लोगों को वैसे कपड़े ज्यादा पसंद आते हैं. जो थोड़े कम्फर्टेबल हों और इनमें वो स्टाइलिश भी लगें. ऐसी ही कपड़ों के कुछ इंडियन ब्रांड हैं. जो लोगों को आजकल काफी भा रहे हैं.

स्टाइलिश कपड़े 

Image Credit: Instagram

Rare Rabbit के फाउंडर मनीष पोद्दार और अक्षिका पोद्दार हैं. जिन्होंने साल 2015 में 'द हाउस ऑफ रेयर' की स्थापना की थी.

Rare Rabbit

Image Credit: Instagram

'रेयर रैबिट' कंपनी 'द हाउस ऑफ रेयर' का ही हिस्सा है. ये ब्रांड पुरुष और महिला दोनों के कपड़े ही बनाते हैं. इस ब्रांड को लोग काफी पसंद कर रहे हैं.

कपड़े

Image Credit: Instagram

'द सोल्ड स्टोर' की शुरुआत ऑनलाइन ही हुई थी. जो कि ज्यादातर पॉप कल्चर मर्चेंडाइज और कैजुअल वियर ही बनाती है.

The Souled Store 

Image Credit: Instagram

'द सोल्ड स्टोर' को इसलिए पसंद किया गया क्योंकि ये ब्रांड अपने कपड़ों पर टीवी शो, कॉमिक्स, कार्टून्स, एनीमे, स्पोर्ट्स टीम्स और स्टैंड-अप कॉमेडियन्स से जुड़ी प्रिंट बनाती है.

प्रिंट

Image Credit: Instagram

इस ब्रांड की शुरुआत साल 2020 में हुई थी. 'स्निच' फैशन ट्रेंड के बदलते ट्रेंड को फॉलो करता है. ये ब्रांड ज्यादातर कैजुअल कपड़े ही बनाते हैं.

Snitch

Image Credit: Instagram

"द बियर हाउस" की शुरुआत साल 2017 में की गई थी. जिसे तन्वी और हर्ष सोमैया ने शुरू किया था. ये ब्रांड कैज़ुअल कपड़े बनाती है.

The Bear House

Image Credit: Instagram

"द बियर हाउस" कपड़ों के साथ-साथ एक्सेसरीज़ और फुटवियर भी बनाती है.

एक्सेसरीज़

Image Credit: Instagram