Date: June 23, 2023

By Manasi Samadhiya

ये विदेशी भाषाएं सीख बढ़ेगा करियर स्कोप

समय तेजी से बदल रहा है और इसी के साथ ही नौकरियां भी. ग्लोबलाइजेशन के इस दौर में कई विदेशी कंपनियां भारत का रुख कर रही हैं. 

वहीं विदेशों में भारतीयों के लिए मौके बढ़ रहे हैं. ऐसे में जानिए वो 6 विदेशी भाषाएं जो करियर के लिहाज से आपको जरूर सीखनी चाहिए.

मैंडरिन

विभिन्न रिपोर्ट्स की मानें तो भारत में मैंडरिन लैंग्वेज जानने वालों के लिए सबसे अच्छे मौके हैं. कई कॉर्पोरेट कंपनियां इसी रिक्वायरमेंट के साथ लोगों को रखती हैं.

फ्रेंच

फ्रांस की कई कॉर्पोरेट कंपनियां भारत में स्थापित हो रही हैं. ऐसे में फ्रेंच सीखना एक अच्छा ऑप्शन हो सकता है.

स्पैनिश

भारतीयों के लिए स्पैनिश भी एक ऐसी भाषा है जिसका काफी स्कोप है.

जर्मन

जर्मनी के जॉब मार्केट में काफी संभावनाएं हैं. इसलिए जर्मन सीख कर आप दोनों देशों में अपने लिए नौकरी के दरवाजे खोल सकते हैं.

जैपनीज

जर्मनी के जॉब मार्केट में काफी संभावनाएं हैं. इसलिए जर्मन सीख कर आप दोनों देशों में अपने लिए नौकरी के दरवाजे खोल सकते हैं.

डच

नीदरलैंड की मुख्यभाषा डच भी आप सीख सकते हैं. विदेश मंत्रालय के अनुसार फिलहाल नीदरलैंड की 115 कंपनियां भारत से संचालित हो रही हैं.

ताज़ा ख़बरें, वीडियो, डेली शो और किस्सों का ठिकाना

Click to see more
565755245197146