नए लोगों के साथ कॉन्फिडेंटली कैसे बात करें  

2 April 2025

Author: Shivangi

लोग अपने जान-पहचान के लोगों के साथ तो काफी बातें करते हैं. लेकिन जैसे ही वे किसी नई जगह पर जाते हैं, उनका कॉन्फिडेंस चला जाता है.  

कॉन्फिडेंस 

Image Credit: Pexels

नई जगह पर बातचीत की पहल करने के लिए आई-कॉन्टैक्ट जरूर रखें. साथ ही अपने चेहरे पर एक हल्की मुस्कान रखें.  

आई-कॉन्टैक्ट 

Image Credit: Pexels

अगर समझ न आए कि बात कहां से शुरू करनी है तो आप सामने वाले को "हाय", "नमस्ते" या "कैसे हो?" जैसी चीजें पूछ सकते हैं और सामने वाले के बोलने का इंतजार करें.  

शुरू 

Image Credit: Pexels

सामने वाले का इंटरेस्ट जानने की कोशिश करें. इससे सेम टॉपिक पर बात करने का मौका मिलेगा. 

इंटरेस्ट 

Image Credit: Pexels

सामने वाले से सवाल जरूर पूछें. इससे सामने वाले को फ़ील होता है कि आप उनकी बातों में दिलचस्पी ले रहे हैं.  

सवाल पूछें  

Image Credit: Pexels

सामने वाले की बातों को ध्यान से सुनें. बीच में टोके नहीं. पहले उन्हें अपनी बात पूरी करने दें.  

सुनें  

Image Credit: Pexels

बात करते समय ये बिल्कुल न सोचें कि आप कुछ गलत बोल रहे हैं. ये भी न सोचें कि आप कुछ गलत बोल देंगे. इसके अलावा, बोलते समय धीरे-धीरे बोलें.  

गलत  

Image Credit: Pexels

अपनी बॉडी लैंग्वेज पर काम करें. बॉडी को सीधा रखें. बातचीत के वक्त ज्यादा इधर-उधर न देखें.  

बॉडी लैंग्वेज

Image Credit: Pexels