15 Jan 2025
Author: Shivangi
सर्दियों में पौधों को कम धूप मिलती है. जिसके कारण कई बार पेड़-पौधे मुरझा जाते हैं. इसलिए इस मौसम में पेड़-पौधों को खास देखभाल की जरूरत होती है.
Image Credit: Pexels
इसके अलावा भी कई और कारण हैं. जिनकी वजह से पेड़-पौधे सूख जाते हैं. लेकिन कुछ बातों का ध्यान रखकर पेड़-पौधों का ख्याल रखा जा सकता है.
Image Credit: Pexels
जब भी धूप निकले, इनडोर पौधों को घर के बाहर जरूर रखें. वहीं, पौधों को रात में बाहर न छोड़ें. इन्हें घर के अंदर ले आएं.
Image Credit: Pexels
आउटडोर पौधों को बाहर खुला न छोड़ें. इन्हें कवर कर दें.
Image Credit: Pexels
ठंड के मौसम में पौधों की मिट्टी की नमी बरकरार रहती है. इसलिए पौधों में रोज पानी डालने से बचें.
Image Credit: Pexels
मौसम के अनुसार पौधों में ऑर्गैनिक फर्टिलाइज़र का उपयोग करें.
Image Credit: Pexels
पीस लिली प्लांट्स, स्नेक प्लांट्स, स्पाइडर प्लांट्स और जीजी प्लांट्स जैसे कुछ ऐसे इनडोर प्लांट्स हैं. जिन्हें ज्यादा देखभाल की जरूरत होती है.
Image Credit: Pexels
पौधे सिर्फ घर को सजाने का ही काम नहीं करते हैं. घर पर पौधे मौजूद होने से हमारी सेहत को भी लाभ मिलते हैं. फाइकस, एरेक पाम, लकी बैंबू जैसे कुछ पौधे हैं. जिन्हें घर में लगाने से हमें काफी ऑक्सीजन मिलती है.
Image Credit: Pexels