गर्मी में पौधों को ऐसे बचाएं

24 March 2025

Author: Shivangi

कई ऐसे पौधे हैं, जो गर्मी आते ही सूखने लगते हैं. इसके पीछे का कारण गर्म हवाएं और चिलचिलाती धूप है.  

गर्मी  

Image Credit: Pexels

कई बार पानी देने के बाद भी पौधे सूख ही जाते हैं. ऐसे में पौधों का ध्यान कैसे रखें?  

सूख  

Image Credit: Pexels

गर्मी के मौसम में धनिया, तुलसी, पुदीना, एलोवेरा, गुलाब, मोगरा और केले जैसे पौधे जल्दी सूखते हैं.  

धनिया, तुलसी

Image Credit: Pexels

अपने पौधों में दोपहर में ही पानी दें. सुबह-शाम पानी देने से बचें और मई-जून के महीने में दिन में कम से कम 2 बार पानी दें.  

दोपहर

Image Credit: Pexels

इस मौसम में पौधों की जड़ों के पास सूखापन या कठोरता न होने दें. इसके अलावा, पौधों को वहां रखें जहां डायरेक्ट धूप न आती हो.  

कठोर  

Image Credit: Pexels

पौधों में जरूरत से ज्यादा पानी न दें. इससे पौधे मर सकते हैं.  

पानी 

Image Credit: Pexels

पानी सिर्फ पौधों की जड़ों में न दें. पानी को पत्तों के ऊपर भी छिड़कते रहें. ऐसा करने से नमी बनी रहती है.  

पत्ते  

Image Credit: Pexels

पौधों के गमले में सूखी घास, लकड़ी का बुरादा या फिर नारियल की भूसी की परत बिछाकर रखें. 

सूखी घास  

Image Credit: Pexels