ऊनी कपड़ों से रोएं हटाने के तरीके 

17 Dec 2024 

Author: Shivangi

ऊनी कपड़े कितने भी महंगे खरीद लो, उनमें से रोएं निकलने ही लगते हैं. इससे कई बार ऐसे कपड़े पहनने का मन नहीं करता है. लेकिन कुछ ऐसे तरीके हैं, जिनसे रोएं से छुटकारा पाया जा सकता है.  

ऊनी कपड़े  

Image Credit: Pexels

कपड़े पर रोएं होने पर स्वेटर पर टेप चिपकाकर उसे निकाला जा सकता है.  

टेप  

Image Credit: Pexels

रोएं हटाने के लिए विनेगर का इस्तेमाल भी कर सकते हैं. ऊनी कपड़े को धोने से पहले विनेगर में डालकर कुछ देर छोड़ दें.  

विनेगर  

Image Credit: Pexels

स्वेटर पर से रोएं हटाने के लिए उस पर शेविंग रेजर का इस्तेमाल भी कर सकते हैं.  

शेविंग रेजर  

Image Credit: Pexels

कंघी के इस्तेमाल से भी स्वेटर के रोएं को निकाला जा सकता है.  

कंघी  

Image Credit: Pexels

लिंट को हटाने के लिए लिंट रिमूवर डिवाइस का इस्तेमाल भी कर सकते हैं.

डिवाइस  

Image Credit: Pexels

कई ऊनी कपड़ों को एक साथ नहीं धोएं. इन्हें अलग-अलग करके धोएं.  

साथ  

Image Credit: Pexels

गर्म पानी में ऊनी कपड़ों को धोने से बचें. इन्हें ताजे या गुनगुने पानी से धोएं. साथ ही ऊनी कपड़ों के लिए आम डिटर्जेंट का उपयोग नहीं करें. 

गर्म पानी  

Image Credit: Pexels