ग्रीन फ्लैग और रेड फ्लैग  

15 Jan 2025

Author: Shivangi

सोशल मीडिया पर ग्रीन फ्लैग और रेड फ्लैग पर खूब पढ़ा और देखा होगा. लेकिन खुद के रिश्ते में ग्रीन और रेड फ्लैग कैसे पहचानें?  

ग्रीन और रेड फ्लैग

Image Credit: Pexels

ग्रीन फ्लैग वाले पार्टनर एक-दूसरे की भावनाओं की कद्र करते हैं. एक-दूसरे की बाउंड्रीज की इज्जत करते हैं.  

ग्रीन फ्लैग  

Image Credit: Pexels

ग्रीन फ्लैग वाले पार्टनर करियर में आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहित करते हैं. फ्यूचर के बारे में बात करने पर सहज महसूस करवाते हैं.  

प्रोत्साहित  

Image Credit: Pexels

एक हेल्दी रिलेशनशिप में पार्टनर एक-दूसरे की बात ध्यान से सुनते हैं. लड़ाई होने पर मामले को जल्दी सुलझा लेते हैं.  

सुनना  

Image Credit: Pexels

रेड फ्लैग में पार्टनर विचारों और भावनाओं की कद्र नहीं करते हैं. कई बार अपमानित भी महसूस करवा देते हैं.  

रेड फ्लैग  

Image Credit: Pexels

रेड फ्लैग में पार्टनर कई बार कंट्रोल में रखने की कोशिश करते हैं. छोटी-छोटी जिम्मेदारियां लेने से झिझकते हैं.  

कंट्रोल  

Image Credit: Pexels

बुरे रिलेशनशिप में पार्टनर कई बार दूरव्यवहार करने की कोशिश करते हैं. बातों को ध्यान से नहीं सुनते हैं.  

दूरव्यवहार  

Image Credit: Pexels

एक अनहेल्दी रिलेशनशिप में छोटी-छोटी बातों को इग्नोर करने की बजाय उस पर बहस करने लगते हैं.  

बहस  

Image Credit: Pexels