पार्टनर के मूड को कैसे ठीक करें

12 Feb 2025

Author: Shivangi

रिलेशनशिप में जब पार्टनर का मूड खराब होता है, तो उसे ठीक करने के लिए हम उनसे बात करना चाहते हैं. लेकिन बात करने से कई बार चीजें और खराब हो जाती हैं.

रिलेशनशिप

Image Credit: Pexels

जब पार्टनर का मूड खराब हो और वह अपने दिल की बात आपसे कहे तो उनकी बात को सुनें. और बिना मांगे उन्हें सलाह मत दें.

सलाह

Image Credit: Pexels

पार्टनर की भावनाओं का मजाक न बनाएं. ऐसा करने से वे बुरी तरह हर्ट हो सकते हैं.

मजाक

Image Credit: Pexels

पार्टनर की दिक्कतों को नजरअंदाज नहीं करें. और उनसे बात करते वक्त उन्हें कुछ भी ऐसा न बोलें जिससे वे दोषी महसूस करें.

नजरअंदाज

Image Credit: Pexels

पार्टनर का मूड जब खराब हो तो उन पर अपनी इरिटेशन और फ्रस्ट्रेशन न उतारें.

इरिटेशन

Image Credit: Pexels

पार्टनर के साथ प्यार और अभिव्यक्ति के साथ पेश आएं. उन्हें गले लगाएं, उनका हाथ पकड़ें. और दुलार से पेश आएं.

अभिव्यक्ति

Image Credit: Pexels

जब आपका पार्टनर आपसे कुछ शेयर कर रहा हो, तब उसे ध्यान से सुनें और समझने की कोशिश करें.

सुनें

Image Credit: Pexels

अपने पार्टनर को खुश करने की कोशिश करें. उनका पसंदीदा खाना बनाएं, उनके लिए सरप्राइज प्लान करें. उनके साथ समय बिताएं. इससे पार्टनर का मूड बेहतर होने में मदद मिलती है. 

सरप्राइज

Image Credit: Pexels