6 Nov 2024
Author: Shivangi
छठ का पर्व चार दिनों तक चलता है, जिसमें पहले दिन नहाय खाय, दूसरे दिन खरना, तीसरे दिन पहला अर्घ्य और चौथे दिन दूसरा अर्घ्य मनाया जाता है.
Image Credit: Pexels
2024 के छठ पर्व की शुरुआत 5 नवंबर से हो चुकी है.
Image Credit: Pexels
जो महिलाएं छठ का व्रत रखती हैं, उन्हें नहाय खाय वाले दिन नहाकर ही भोजन करना होता है. इसके अलावा, उनके भोजन में प्याज और लहसुन वर्जित होता है.
Image Credit: Pexels
नहाय खाय वाले दिन एक खास तरीके के खाना होता है. जिसमें चावल, दाल और लौकी की सब्जी शामिल होती हैं.
Image Credit: Meta AI
दूसरे दिन, यानी खरना वाले दिन, छठ का व्रत रखने वाली महिलाएं अपने पूजा स्थान को साफ करती हैं और दिनभर उपवास करती हैं.
Image Credit: Pexels
खरना वाले दिन शाम को पूजा होती है, जिसमें प्रसाद में गुड़ की खीर, रोटी, केले और कुछ फल शामिल होते हैं. इस प्रसाद को मिट्टी के चूल्हे पर पकाया जाता है.
Image Credit: Meta AI
पहले अर्घ्य वाले दिन व्रत करने वाली महिलाएं नदी में खड़े होकर ढलते सूरज की पूजा करती हैं.
Image Credit: Pexels
दूसरे अर्घ्य वाले दिन सूरज उगने से पहले ही लोग पूजा की तैयारी शुरू कर देते हैं. इस दिन लोग उगते सूरज की पूजा करते हैं.
Image Credit: Meta AI