साउथ इंडिया के Hill Stations

26 Mar 2025

Author: Ritika

गर्मियों की छुट्टियों में हिल स्टेशन घूमने तो जाना है. लेकिन उत्तराखंड या हिमाचल प्रदेश नहीं. कोई बात नहीं, हम आपको साउथ इंडिया के हिल स्टेशन घुमा लाते हैं.

हिल स्टेशन

Image Credit: Pexels

साउथ इंडिया अपनी सुदंरता के लिए जाना जाता है. यहां कई ऐसे खूबसूरत हिल स्टेशन है, जो आपका मन मोह सकते हैं.

साउथ इंडिया

Image Credit: Pexels

तमिलनाडु के नीलगिरी पहाड़ों में मौजूद ऊटी हिल स्टेशन काफी खूबसूरत है. यहां चाय के बागान, झीलें, झरने और कई सुंदर प्राकृतिक नजारे देखने को मिलेंगे.

Ooty

Image Credit: Pexels

कूर्ग हिल स्टेशन कर्नाटक में है. ये घने जंगलों से घिरा हुआ है और चाय व कॉफी के बागानों की वजह से जाना जाता है. ट्रैकिंग के लिए ये परफेक्ट जगह हो सकती है.

Coorg

Image Credit: Pexels

कोडईकनाल हिल स्टेशन भी तमिलनाडु की पलानी पहाड़ियों में है. यहां भी आपको कई सुंदर नजारे जैसे कि झीलें, झरने देखने को मिल जाएंगे. साथ ही यहां दर्शन करने के लिए कई मंदिर भी हैं.

Kodaikanal

Image Credit: Pexels

केरल में स्थित मुन्नार हिल स्टेशन को चाय बागानों का ईस्ट भी कहा जाता है. यहां आपको बड़े झरने, सुंदर घाटियां, खूबसूरत डैम देखने को मिलेंगे. साथ ही ये कई दुर्लभ पौधों के लिए भी जाना जाता है.

Munnar

Image Credit: Pexels

यरकौड हिल स्टेशन भी तमिलनाडु में है. यहां कई तरह के जानवर आप देख सकते हैं. साथ ही कई तरह के बागान देखने को मिलेंगे. जैसे कि संतरा, कटहल और इलायची.  

Yercaud

Image Credit: Pexels

वायनाड हिल स्टेशन केरल में है. ये अपने ट्रैकिंग प्वाइंट्स, झीलें, गुफाएं, जंगल, डैम और मसालों के बागानों के लिए फेमस है.

Wayanad

Image Credit: Pexels