13 Jan 2025
Author Ritika
अगर आपको लगता है कि हाईवे माइलस्टोन सिर्फ मार्कर है, तो आप गलत हैं जनाब.
Image Credit: Pngtree
आज हम आपको अलग-अलग रंगों से बने हाईवे माइलस्टोन के मतलब के बारे में बताएंगे.
Image Credit: India Today
इस रंग के हाईवे माइलस्टोन का मतलब है कि आप नेशनल हाईवे पर हैं
Image Credit: Pngtree
ये हाईवे माइलस्टोन स्टेट हाईवे का साइन होता है. यानी आप स्टेट हाईवे पर चल रहे हैं.
Image Credit: RVCJ Media
सफेद रंग के साथ काला या नीला रंग हाईवे माइलस्टोन पर दिखें तो समझ जाइए कि ये शहर या जिला रोड को दिखा रहा है.
Image Credit: BikeChuno
इस रंग के हाईवे माइलस्टोन का मतलब आप ग्रामीण सड़क पर चल रहे हैं.
Image Credit: Facebook
इन माइलस्टोन पर दूरी और जगह का नाम भी लिखा होता है.
Image Credit: Bizz Buzz