4 Nov 2024
Author: Shivangi
कुछ ऐसे जीव हैं जिन्हें दुनिया के सबसे खुश जानवरों की लिस्ट में शामिल किया गया है. इसके पीछे का कारण ये है कि ये काफी फ़्रेंडली भी होते हैं.
Image Credit: Pexels
क्वोक्का कंगारूओं की प्रजाति से हैं. जो ऑस्ट्रेलिया में पाए जाते हैं. इन्हे दुनिया के सबसे खुश जीव माना गया है.
Image Credit: Pexels
डॉग सबसे ज्यादा खुश जानवरों में से एक है. ये जीव इंसानों के सबसे करीब होते हैं और इन्हें अकेले रहना बिल्कुल पसंद नहीं होता है.
Image Credit: Pexels
ऊंट या कैमेलिड प्रजाति का अल्पाका सबसे मिलनसार जीवों में से एक है. ये हमेशा झुंड में रहते हैं. साथ ही इन्हें लोगों के इर्द-गिर्द रहना काफी पसंद होता है.
Image Credit: Pexels
पेंगुइन को अकेले रहना पसंद नहीं होता है. ये जीव हमेशा झुंड में रहते हैं और इन्हें खेलना काफी पसंद होता है.
Image Credit: Pexels
डॉल्फिन को इंसानों के करीब रहना काफी पसंद होता है. ये जीव बुद्धिमान होते हैं और काफी फ़्रेंडली भी होते हैं.
Image Credit: Pexels
बिल्लियों को इंसानों के करीब होना काफी पसंद होता है. ये आमतौर पर स्वतंत्र रहना पसंद करती है.
Image Credit: Pexels
ऊदबिलाव काफी चंचल जीव होते हैं. ये जीव खुश रहते हैं और इन्हें पानी में खेलना काफी पसंद होता है.
Image Credit: Pexels