IQ कम करने वाली आदतें

02 Mar 2025

Author: Ritika

सोशल मीडिया पर स्क्रॉल करने में घंटों ध्यान लगाने से असल में 'ध्यान' लगाने में मुश्किल आती है. इसलिए स्क्रीन टाइम को सीमित करें.

स्क्रीन टाइम

Image Credit: Pexelse

मल्टीटास्किंग करने से प्रोडक्टिविटी में कमी आती है. कॉन्सन्ट्रेशन भी कम होता है. कामों के बीच स्विच करने से जरूरी डिटेल्स पर नजर रखना मुश्किल होता है.

मल्टीटास्किंग

Image Credit: Pexelse

बहुत ज्यादा चीनी वाला या तला हुआ खाना IQ लेवल कम कर सकता है. ओमेगा-3 और एंटीऑक्सीडेंट से भरपूर आहार आईक्यू लेवल को बढ़ाने में मदद करता है.

डाइट

Image Credit: Pexelse

फिजिकली कम एक्टिव रहने से सीखने और चीजों को याद रखने में परेशानी आती है. एक्सरसाइज करने से समस्या-समाधान स्किल बेहतर होती है.

फिजिकल एक्टिविटी

Image Credit: Pexelse

कुछ भी जानकारी हासिल के लिए सीधा गूगल बाबा की मदद लेने से प्रॉब्लम सॉल्विंग स्किल कमजोर होती है. दिमाग की एक्सरसाइज के लिए चेस खेल सकते हैं.

गूगल देवता

Image Credit: Pexelse

खुद पर शक करना या हमेशा नकारात्मक विचारों में उलझे रहने से स्ट्रेस बढ़ सकता है. ये ब्रेन के काम करने और निर्णय लेने में बाधा डालता है.

स्ट्रेस

Image Credit: Pexelse

कोई भी काम करते हुए टीवी चालू रखना या गाने बजते रहने से ध्यान केंद्रित करने और जानकारी बनाए रखना मुश्किल होता है. काम करते हुए म्यूजिक सुनने से बचें.

म्यूजिक

Image Credit: Pexelse