10 Nov 2024
Author: Poline Barnard
जब आपके पौधे बड़े हो जाते हैं. तो आपको छंटाई और ट्रिमिंग करनी है.ताकि वे निरंतर खिलते रहें और सुंदर दिखें.
Image Credit: Pexels
आपको ये जानना जरूरी है कि मिट्टी सही किस्म की हो. जिसमें सबसे अच्छे संशोधन और पोषक तत्व हों. आप उसमें ज़रूरत से ज़्यादा या कम पानी न डालें.
Image Credit:Pexels
आप जिस मिट्टी में पौधे लगाने वाले हैं. उसे एक-दो दिन पहले एक पेपर या किसी स्थान पर फैला दें और धूप दिखा लें. इससे मिट्टी में मौजूद कीड़े-मकौड़े और फंगस आदि खत्म हो जाते हैं.
Image Credit: Pexels
इनडोर प्लांट्स को भी धूप की ज़रूरत होती है. हफ्ते में 1-2 बार इन्हें कुछ घंटों के लिए धूप में रखें. गर्मियों में कड़कती धूप से पौधों को बचाने के लिए उनपर नेट से छाया करें, ताकि आपके पेड़ खराब न हों.
Image Credit: Pexels
हमारे घरों में विटामिन्स की पुरानी दवाइयां रखी- रखी एक्सपायर हो जाती हैं. अगर आप गार्डनिंग का शौक रखते हैं. इन दवाइयों को फेंकें नहीं. बल्कि उन्हें गमले में डाल दें. इससे फूलों में कीड़े नहीं लगेंगे.
Image Credit: Pexels
पुरानी टी-शर्ट, स्ट्रेची कपड़े या पुराने नायलॉन स्टॉकिंग्स सबसे अच्छे प्लांट टाई बनते हैं. ये लचीले और नरम होते हैं और पौधे को काटते नहीं हैं. पौधे को बढ़ने देने के लिए इसे ढीला बांधे .
Image Credit: Pexels
जिस तरह से हम इंसानों को खुश रहने और बढ़ने के लिए पॉजिटिव माहौल और दोस्तों की जरूरत होती है. ज़्यादातर पौधों के दूसरे पौधे दोस्त की तरह होते हैं. ऐसे में अगर आप इन पौधों को एकसाथ या नज़दीक रखते हैं. तो इन्हें बढ़ने में मदद मिलती है.
Image Credit: Pexels
बसे अच्छा समय सुबह 7 से 10 बजे का होता है. इसके अलावा आप पौधों को पानी शाम के समय 3 से 5 बजे तक भी दे सकते हैं.
Image Credit: Pexels