बजट कम है तो ये देश घूमें  

14 April  2025 

Author: Shivangi

कई लोगों को घूमने फिरने का काफी शौक होता है. लेकिन कम बजट के कारण लोग देश के बाहर नहीं घूम पाते हैं. 

घूमने-फिरने

Image Credit: Pexels 

कुछ देश ऐसे हैं जहां घूमने के लिए काफी पैसों की जरूरत नहीं होती. इन जगहों पर कम पैसों में भी आराम से घूम सकते हैं. 

कम पैसे

Image Credit: Pexels 

कम पैसों में देश के बाहर जाना है तो वियतनाम एक अच्छा ऑप्शन है. इस देश की कई जगहें काफी सुंदर हैं. इसके अलावा यहां की करेंसी भारत से काफी कम है. 

वियतनाम  

Image Credit: Pexels 

इंडोनेशिया में बाली, कोमोडो द्वीप, योग्याकर्ता और जकार्ता जैसी जगहें घूम सकते हैं. भारत से इंडोनेशिया की फ्लाइट टिकट लगभग 30 हजार में मिल जाती है. 

इंडोनेशिया  

Image Credit: Pexels 

इंडिया से श्रीलंका की फ्लाइट प्राइस 12000 से 18000 के बीच मिल जाती है. इस जगह पर समुद्र तट, प्राचीन मंदिर और चाय बागान हैं.

श्रीलंका  

Image Credit: Pexels 

नेपाल जाने के लिए फ्लाइट 7000 से 10000 के बीच मिल जाती है. वहीं, इस देश में रहने खाने का खर्च भी ज्यादा नहीं होता है. 

नेपाल  

Image Credit: Pexels 

नेपाल में काठमांडू, पोखरा, चितवन राष्ट्रीय उद्यान, लुंबिनी और पशुपतिनाथ मंदिर जैसी जगहों पर घूमने जा सकते हैं. इसके अलावा नेचर का आनंद लेने के लिए भी ये जगह बढ़िया ऑप्शन है. 

काठमांडू

Image Credit: Pexels 

थाईलैंड में फुकेत चियांग माई और बैंकॉक जैसी जगहों पर घूमने जा सकते हैं. यहां की फ्लाइट टिकट 20000 से 30000 के बीच आती है. 

थाईलैंड  

Image Credit: Pexels