अलमारी पूरी भरी है, फिर भी शॉपिंग का मन होता है

17 Jan 2025 

Author: Shivangi

कई लोगों को शॉपिंग करना काफी पसंद होता है. इतना पसंद कि शॉपिंग के बाद उनकी सारी स्ट्रेस खत्म हो जाती है. लेकिन जरूरत से अधिक शॉपिंग करने से फाइनेंशियल नुकसान तो होता ही है, इसके अलावा भी कई और दिक्कतें हो सकती हैं.

शॉपिंग

Image Credit: Pexels

इंस्टीट्यूट ऑफ साइकोलॉजी, इतोवास लोरैंड यूनिवर्सिटी और नॉटिंघम ट्रेंट यूनिवर्सिटी ने साथ मिलकर एक रिसर्च किया. जिससे ये पता चला कि दुनियाभर में 40 करोड़ लोगों को शॉपिंग की लत है.

रिसर्च

Image Credit: Pexels

शॉपिंग करने की आदत एक तरह की बिहेवियरल एडिक्शन है. जिससे ग्रसित लोग न चाहते हुए भी कुछ न कुछ सामान खरीदते रहते हैं.

बिहेवियरल एडिक्शन

Image Credit: Pexels

लोग बार-बार शॉपिंग कई कारणों से करना चाहते हैं. चाहे कोई परेशानी हो, कुछ लोगों को शॉपिंग के बाद अच्छा महसूस होता है, कुछ खरीदने के तुरंत बाद फिर कुछ खरीदने का मन होने लगता है या फिर दिमाग में हर वक्त कुछ न कुछ खरीदने का ख्याल आते रहना.

कारण

Image Credit: Pexels

कई बार लोग सामान खरीदते रहते हैं क्योंकि उन्हें आत्मविश्वास की कमी होती है. सोशल मीडिया से इन्फ्लुएंस होकर या फिर कई बार लोग दूसरों को खुश करने के लिए भी ऐसा करते हैं.

आत्मविश्वास

Image Credit: Pexels

शॉपिंग की लत से छुटकारा पाने के लिए हर महीने शॉपिंग का बजट तैयार करें. जिसका पालन सख्ती से करें.

बजट

Image Credit: Pexels

कोई चीज खरीदने का मन हो तो उसे तुरंत नहीं खरीदें. एक महीने का इंतजार करें. आपको महसूस होगा कि वह सामान खरीदने की इच्छा पहले जैसी नहीं होगी.

इंतजार

Image Credit: Pexels

शॉपिंग मॉल या मार्केट घूमने न जाएं. फोन में जितने भी शॉपिंग ऐप्स हैं, उन्हें फोन से हटा दें. कुछ भी खरीदने का मन हो तो पहले सोचें कि उसकी जरूरत आपको कितनी है.

घूमने

Image Credit: Pexels