26 March 2025
Author: Shivangi
गार्डन में ज्यादातर फूल ठंड के मुकाबले गर्मियों में कम खिलते हैं. लेकिन कुछ ऐसे फूलों के पौधे हैं, जिनसे गार्डन गर्मियों में भी हरा-भरा नजर आएगा.
Image Credit: Pexels
अपने गार्डन में सूरजमुखी लगा सकते हैं. ये फूल धूप में ही खिलते हैं.
Image Credit: Pexels
गार्डन को फूलों से सजाना है तो 'कॉसमॉस' एक अच्छा ऑप्शन है. ये फूल आमतौर पर जून से जुलाई तक खिलता है.
Image Credit: Pexels
जिनिया छोटे और काफी रंग-बिरंगे होते हैं, जो गुलाबी, नारंगी, लाल इत्यादि रंगों में आते हैं. इस फूल का खास महीना जून या जुलाई होता है.
Image Credit: Pexels
रजनीगंधा देखने में सफेद रंग का होता है, जो खासकर जुलाई से सितंबर के बीच खिलता है. गर्मियों में गार्डन सजाने के लिए यह एक अच्छा ऑप्शन है.
Image Credit: Pexels
बालसम गर्मी और बरसात का फूल है, जो जून से अक्टूबर तक खिलता है. ये फूल बैंगनी, लाल, गुलाबी और हल्के गुलाबी रंग में आता है.
Image Credit: Pexels
यह फूल देखने में चमकीले पीले, लाल और सफेद रंग का होता है. यह मुख्य रूप से गर्मी के मौसम में ही खिलता है.
Image Credit: Pexels
चमेली सफेद रंग का होता है, जो आमतौर पर वसंत और गर्मियों में खिलता है. कुछ चमेली ऐसी होती हैं, जो सर्दियों में भी खिलती हैं.
Image Credit: Pexels