19 Dec 2024
Author: Shivangi
कश्मीर की कई ऐसी डिशेंज हैं, जो स्वाद से भरी होती हैं और उससे सेहत को भी कई लाभ मिलते हैं. ऐसी ही कुछ कश्मीरी चीजें हैं, जिन्हें ठंड में खा सकते हैं.
Image Credit: Pexels
कश्मीरी पुलाव में कई तरह की सब्जियां, अलग-अलग तरह के मसाले और ड्राई फ्रूट्स को मिलाया जाता है. इससे शरीर को गर्मी मिलती है.
Image Credit: Pexels
रोगन जोश एक तरह की मटन करी है, जिसमें मसालों का खूब इस्तेमाल किया जाता है.
Image Credit: Pexels
कश्मीरी चाय को कहवा कहते हैं. इस चाय में केसर, बादाम और मसालों का इस्तेमाल किया जाता है.
Image Credit: Pexels
यखनी को बनाने में मटन या चिकन का इस्तेमाल किया जाता है. इसे बनाने में काफी कम मसाले होते हैं.
Image Credit: Pexels
हरीसा एक तरह की मटन करी है. इस डिश में प्रोटीन की खूब मात्रा होती है.
Image Credit: Pexels
मोदक पुलाव को बनाने के लिए दालचीनी, केसर, दूध, चावल और ड्राई फ्रूट्स का इस्तेमाल किया जाता है.
Image Credit: Pexels
खट्टे बैंगन कश्मीर की पारंपरिक डिश है. इसे बनाने के लिए बैंगन में इमली का इस्तेमाल किया जाता है.
Image Credit: Pexels