महिलाओं के फुटवियर के नाम जान लो वरना...

9 April 2025

Author: Shivangi

जब भी हम महिलाओं के लिए जूता-चप्पल खरीदने जाते हैं. हमारे दिमाग में तीन-चार नाम ही आते हैं. हील्स, सैंडल या फिर जूते. लेकिन गेम इससे कहीं बड़ा है. 

जूते-चप्पल

Image Credit: Pexels

'हील्स' के कई प्रकार के होते हैं. जैसे स्टिलेटोस, ब्लॉक हील्स और पम्प्स हील्स इत्यादि. ये सारे हील्स पार्टी या फॉर्मल मौके पर ही पहने जाते हैं.

हील्स

Image Credit: Pexels

'फ्लैट्स' बिना हील्स फुटवियर होता है. ये आरामदायक होते हैं. पर फ्लैट्स के भी काफी प्रकार होते हैं. जैसे बैलेरिना, लोफर्स और फ्लैट सैंडल इत्यादि.

फ्लैट्स

Image Credit: Pexels

कई बार लोग 'हील्स' और 'सैंडल' को एक ही समझ लेते हैं. लेकिन ये दोनों अलग होते हैं. सैंडल में स्ट्रैपी सैंडल, स्लाइड्स और फ्लिप-फ्लॉप शामिल हैं.

सैंडल

Image Credit: Pexels

जूते की तरह दिखने वाले 'बूट्स' को आमतौर पर ठंडी जगह पर ज्यादा पहनते हैं. 'बूट्स' भी कई प्रकार के आते हैं. जैसे एंकल बूट्स, नी-हाई बूट्स और कॉम्बैट बूट्स इत्यादि.

बूट्स

Image Credit: Pexels

'स्नीकर्स' एक तरह का जूता है जो स्पोर्ट्स और कैजुअल दोनों लुक देता है.

स्नीकर्स

Image Credit: Pexels

'हील्स' और 'सैंडल' में हमारी एड़ी की तरह हील होता है. लेकिन सोल एकदम लो लेवल पर होता है. लेकिन 'वेजेज' में सोल और हील दोनों ही होते हैं.

वेजेज

Image Credit: Pexels

'मोजरी' भारतीय फुटवियर है जो लेदर या कपड़े का बना होता है. ये पहनने में काफी आरामदायक होता है.

मोजरी

Image Credit: Pexels