ठंड में खुद को ऐसे करें स्टाइल

20 Dec 2024

Author: Shivangi 

ठंड के मौसम में लोगों को काफी कपड़े पहनने पड़ते हैं. ऐसे में स्टाइल करने में दिक्कत होती है.  

ठंड 

Image Credit: Pintrest

कपड़ों के कलर कॉम्बिनेशन से हमारे स्टाइल में भी काफी फर्क पड़ता है. इसलिए हमें कपड़ों के रंग पर काफी ध्यान देना चाहिए. 

कलर कॉम्बिनेशन

Image Credit: Pintrest

वूलेन ड्रेस के साथ ओवरकोट को स्टाइल कर सकते हैं. लेकिन कोशिश करें कि ओवरकोट ग्रे या काले रंग का ही हो.  

वूलेन  

Image Credit: Pintrest

पुरुष खुद को स्टाइल करने के लिए ब्राउन स्वेटर और बेज कलर की पैंट का कॉम्बो ट्राई कर सकते हैं.  

ब्राउन स्वेटर  

Image Credit: Pintrest

लॉन्ग कोट ठंड से बचाने का काम तो करता ही है, इसके अलावा यह स्टाइल भी काफी अच्छे से करता है. महिलाएं ग्रे और ब्लैक लॉन्ग कोट के साथ भी स्टाइल कर सकती हैं.  

ग्रे लॉन्ग कोट

Image Credit: Pintrest

पुरुषों के लिए भी ओवरकोट एक अच्छा विकल्प है. लेकिन ओवरकोट के साथ पैंट का रंग भी सेम ही हो तो ज्यादा अच्छा लगेगा.  

ओवरकोट  

Image Credit: Pintrest

लूज स्वेटर और ब्लू जींस को स्टाइल कर सकते हैं. इसके साथ बूट एक अच्छा ऑप्शन है.

लूज स्वेटर 

Image Credit: Pintrest

डेनिम जैकेट भी ठंड में स्टाइल करने के लिए एक अच्छा विकल्प है. यह पुरुष और महिलाएं दोनों पर ही अच्छा लगता है.

डेनिम जैकेट  

Image Credit: Pintrest