मॉडल की तरह दिखने वाली 'सेक्रेटरी बर्ड'  

05 Nov 2024

Author: Shivangi

सेक्रेटरी बर्ड, जिसे 'किलर क्वीन' भी कहते हैं, यह पक्षी मूल रूप से अफ्रीका में पाया जाता है, इसकी बनावट बाज, हैरियर और गिद्ध की तरह होती है. 

सेक्रेटरी बर्ड  

Image Credit: Pexels

सेक्रेटरी बर्ड का शरीर बाज की तरह दिखता है और इस पक्षी के पैर सारस जैसे होते हैं. इस पक्षी के पैरों की लंबाई लगभग 1.3 मीटर होती है.  

बनावट

Image Credit: Pexels

सेक्रेटरी बर्ड लगभग 4 फुट लंबे होते हैं और यह अपने पंखों को 7 फुट तक फैला सकते हैं.  

लंबाई

Image Credit: Pexels

सेक्रेटरी बर्ड को 'क्वीन' नाम इसलिए दिया गया क्योंकि इसके सिर के पीछे मुकुट जैसा सफेद पंख होता है. इसकी आंखों की पलकें काफी बड़ी होती हैं. 

क्वीन 

Image Credit: Pexels

सेक्रेटरी बर्ड काफी खतरनाक भी होते हैं और अपने भोजन के लिए जहरीले सांपों और कीड़ों का शिकार करते हैं.  

भोजन 

Image Credit: Pexels

सेक्रेटरी बर्ड की आयु 10 से 15 साल होती है. यह पक्षी काले, सफेद, ग्रे और नारंगी रंग के होते हैं.  

आयु

Image Credit: Pexels

सेक्रेटरी बर्ड के पास पंख तो होते हैं लेकिन यह पक्षी आसमान की ऊंचाइयों में उड़ नहीं सकता.  

उड़ान 

Image Credit: Pexels

सेक्रेटरी बर्ड के अंडे सफेद रंग के नहीं होते हैं, बल्कि इस पक्षी के अंडे का रंग नीला और हरा होता है.  

अंडे  

Image Credit: Pexels