27 Dec 2024
Author: Shivangi
इंडिया में गाड़ियों का इतिहास काफी पुराना रहा है. भारतीयों के लिए ये सिर्फ यातायात का साधन नहीं है, बल्कि इसका जुड़ाव देश की संस्कृति से भी है.
Image Credit: Grok
भारत की ऐसे ही कुछ गाड़ियां हैं, जिन्होंने लोगों के बीच खास जगह बनाई है.
Image Credit: Grok
'मारुति 800' 1983 में लॉन्च की गई थी, जो एक किफायती कार मानी गई. इस कार को 'पीपल्स कार' का नाम दिया गया.
Image Credit: Google
'हिंदुस्तान एंबेसडर' 1957 में लॉन्च हुई थी. इस कार को 'सड़क का राजा' भी कहा जाता है. लेकिन सालों तक चलने वाली इस कार के प्रोडक्शन को साल 2014 में बंद कर दिया गया.
Image Credit: Grok
'मारुति जिप्सी' साल 1985 में लॉन्च हुई थी, जो काफी हल्की गाड़ी है. इस गाड़ी को खास तौर से ऑफ रोड चलाने के लिए बनाया गया है, जिसका इस्तेमाल भारतीय सेना के द्वारा काफी किया जाता है.
Image Credit: Google
साल 1998 में आई 'टाटा सफारी' भारत की पहली प्रीमियम SUV कार है. ये गाड़ी अपनी ऑफ रोड क्षमता के लिए भी जानी जाती है.
Image Credit: Google
'महिंद्रा स्कॉर्पियो' साल 2002 में लॉन्च की गई थी. ये कार अपने मजबूत इंजन और बनावट के लिए जानी जाती है.
Image Credit: Google
'टाटा सूमो' की लॉन्चिंग 1990 में की गई थी. इस गाड़ी की बनावट काफी बड़ी होती है. इसलिए जिन लोगों के परिवार बड़े हैं, उनके लिए ये गाड़ी पहली पसंद बनी.
Image Credit: Google