8 April 2025
Author: Shivangi
गर्मियों के मौसम में इंसान के साथ-साथ कुत्तों को भी खास देखभाल की जरूरत होती है. नहीं तो ये बीमार भी हो सकते हैं.
Image Credit: Pexels
अपने कुत्तों के शरीर में पानी की कमी नहीं होने दें. जब भी यात्रा करें, अपने साथ पानी की बोतल और कटोरा जरूर रखें. इसके अलावा कोशिश करें कि उन्हें ठंडा पानी ही दें.
Image Credit: Pexels
अपने कुत्तों को गर्मी से बचाकर रखें. तेज धूप में उन्हें बाहर नहीं ले जाएं. टहलने के लिए सुबह और शाम का समय ही चुनें.
Image Credit: Pexels
अपने कुत्तों को ठंडी जगह पर ही रखें. अगर घर ठंडा रहता है, तो ठीक है. नहीं तो, एयर कंडीशनिंग की मदद भी ले सकते हैं.
Image Credit: Pexels
कुत्तों को अकेला गाड़ी में नहीं छोड़ें. गाड़ियां बहुत जल्दी गर्म हो जाती हैं, जो उनके स्वास्थ्य को तुरंत नुकसान पहुंचा सकती हैं.
Image Credit: Pexels
कुत्तों के शरीर को ठंडा रखने के लिए रोज नहलाना ठीक नहीं. इसके साथ ध्यान रखें कि जब भी बाहर से थककर आएं, इन्हें तुरंत पानी पीने के लिए नहीं दें.
Image Credit: Pexels
अगर आपके कुत्तों को सुस्ती, उल्टी, लड़खड़ाना और वे तुरंत हांफ जाते हैं, तो ये हीटस्ट्रोक के लक्षण हो सकते हैं.
Image Credit: Pexels
गर्मियों में अपने कुत्तों की देखभाल के लिए डॉक्टर से भी खास सलाह ले सकते हैं. डॉक्टर कुत्ते की नस्ल को देखते हुए सलाह देंगे.
Image Credit: Pexels