इंडियन स्नैक्स के अनोखे अंग्रजी नाम

11 Nov 2024

Author: Poline Barnard

अंग्रेजी में भी जब इसे लिखना, बोलना होता है. तो अक्सर लोग Samosa ही लिखते-बोलते हैं. लेकिन प्रॉपर इंग्लिश नाम की बात करें तो इसे इंग्लिश में Rissole कहते हैं.

समोसा

Image Credit: Pexels

इसे अंग्रेजी में Rouded Sweet या Funnel Cake कहा जाता है. हालांकि कुछ लोग इसके लिए Sweetmeat या Syrup Filled Ring का भी इस्तेमाल करते हैं.

जलेबी

Image Credit: Pexels

पनीर को अंग्रेजी में अंग्रेजी में Indian cottage cheese के नाम से जाना जाता है.

पनीर

Image Credit: Pexels

जिसको आप पकोड़ी और भजिया के नाम से भी जानते हैं. आपको बता दें कि पकौड़ों को अंग्रेजी में 'Fritters' कहा जाता है.

पकोड़े

Image Credit: Pexels

यह नाम तो भारत में भी काफी फेमस है. मक्खन बनाते समय छाछ निकलती है. इसलिए इसे बटर मिल्क कहा जाता है.

छाछ

Image Credit: Pexels

छेना एक तरह का Cheese ही है. कुछ जगहों पर इसे इंडियन स्वीट चीज भी कहा जाता है. क्योंकि इसके स्वाद में हल्का मीठापन आता है.

चीज़

Image Credit: Pexels

गोलगप्पे के वैसे तो देश में कई नाम हैं. जैसे कोई इनको फुल्की कहता है तो कोई पुचका. मगर अंग्रेजी में गोलगप्पे को वॉटर बॉल्स Water Balls कहा जाता है.

पानीपुरी

Image Credit: Pexels

कचौड़ी को आप चटनी के साथ बड़ा स्वाद लेकर खाते हैं. अंग्रेजी नाम पर शायद ही कभी दिमाग़ गया होगा. इस स्वादिष्ट व्यंजन को अंग्रेजी में PIE कहा जाता है.

कचौरी

Image Credit: Pexels