आपके अंग्रेजी उच्चारण को मिनटों में ठीक करने का जुगाड़

8 April 2025 

Author: Shivangi

हम सब इंग्लिश पढ़ और लिख लेते हैं. अच्छे से समझ में भी आता है. लेकिन जब बात इंग्लिश बोलने की आती है, फिर कहीं न कहीं चूक जाते हैं.

इंग्लिश प्रॉननसिएशन

Image Credit: Pexels

हम अच्छे से तभी बोलते हैं, जब हम ध्यान से सुनते हैं. ध्यान से सुनने से उच्चारण के साथ-साथ वाक्य को समझने में भी मदद मिलती है.

ध्यान से सुने

Image Credit: Pexels

उच्चारण सही करने के लिए इंग्लिश शोज, पॉडकास्ट, इंग्लिश म्यूजिक और फिल्म की मदद भी ले सकते हैं.

इंग्लिश शोज

Image Credit: Pexels

कुछ इंग्लिश में पढ़ते हुए, उसे रिकॉर्ड करें. ये रिकॉर्डिंग उच्चारण किए गए शब्द को समझने में मदद करती है. इसके अलावा बोलने में हुई गलतियों को समझने में भी ये मदद करता है.

रिकॉर्ड करें

Image Credit: Pexels

हम सब के फोन में ऑनलाइन डिक्शनरी होती है. उन डिक्शनरी में ऑडियो सुविधा भी होती है, जो शब्द को सही से उच्चारण करके सुनने में मदद करती है.

ऑनलाइन डिक्शनरी

Image Credit: Pexels

अपने इंग्लिश उच्चारण को समझने के लिए जल्दी-जल्दी बोलने के बजाय थोड़ा धीरे बोलें. 

धीरे बोलें

Image Credit: Pexels

इंग्लिश का कुछ भी पढ़ें, तो उसे जोर से बोलकर पढ़ें. खुद का उच्चारण सुनने से उसे ठीक करने की गुंजाइश रहती है.

जोर से पढ़ें

Image Credit: Pexels

इंग्लिश उच्चारण सही करने का एक अच्छा तरीका है, टंग ट्विस्ट वाले वर्ड और सेंटेन्स को बार-बार बोलें. 

टंग ट्विस्टर्स

Image Credit: Pexels