Date: July 27, 2023
By Prashant Singh
सरकारी नौकरी जिनके एग्जाम आसानी से निकाले जा सकते हैं
सरकारी नौकरी की चाहत किसे नहीं होती. पर इनका एग्जाम निकालना आसान नहीं होता है. लेकिन कुछ एग्जाम हैं जो बाकियों के मुकाबले आसान माने जाते हैं. आज उन्हीं के बारे में जानेंगे.
रेलवे ग्रुप –डी
पूरे भारत में भारतीय रेलवे में ग्रुप –डी की नौकरी को बाकियों से आसान माना जाता है. इसके लिए 10वीं पास उम्मीदवार अप्लाई कर सकते हैं.
SSC MTS
SSC MTS(Multi Tasking Staff) की परीक्षा की मदद से अलग–अलग सरकारी विभागों में होने वाले रोजमर्रा के काम करने वालों की भर्ती होती है. इसके लिए 10वीं पास होना जरूरी है.
SSC CHSL
इस भर्ती परीक्षा की मदद से केंद्रीय मंत्रालयों व विभागों में बड़े पैमाने पर जूनियर सेक्रेटेरियट असिस्टेंट, व डेटा एंट्री आपरेटरों की भर्ती होती है. इसके लिए 12वीं पास होना जरूरी है.
IBPS Clerk
बैंक में करियर की तलाश में लगे अभ्यर्थी इस परीक्षा को पास करके अपना सपना पूरा कर सकते हैं. परीक्षा के लिए ग्रेजुएट होना जरूरी है.
SSC स्टेनोग्राफर
SSC विभिन्न सरकारी विभागों में स्टेनोग्राफर के पद पर भर्ती आयोजित करती है. इसके लिए कैंडिडेट्स को 12वीं पास होना होता है.
ताज़ा ख़बरें, वीडियो, डेली शो और किस्सों का ठिकाना