कौवे के परिवार का ये सदस्य है ज्यादा समझदार

 10 Nov 2024

Author: Poline Barnard

हॉलीवुड की भूतिया फिल्मों में आपने कौवे देखे होंगे. दरअसल, अब तक आपकी आंखे धोखा खा रही थी. वो कौवा नहीं बल्कि उसका करीबी रिश्तेदार रेवेन है.

रेवेन 

Image Credit: Pexels

रेवेन की आवाज जोर की होती है. वहीं कौवे की आवाज पतली होती है.

आवाज

Image Credit: Pexels

कौवे से अधिक क्रिएटिव रेवेन को माना जाता है. रेवेन चूहों से लेकर खरगोश का शिकार कर लेते हैं. वहीं कौवे दाना और छोटी कीड़े की खा पाते हैं.

खाना

Image Credit: Pexels

कौवे को काफी समझदार माना जाता है. लेकिन चालाकी में रेवेन उससे भी आगे है. रेवेन आसानी के किसी की भी नकल करके मुश्किल काम को आसान बना लेता है.

चालाक

Image Credit: Pexels

कौवे की उम्र करीब 7-8 वर्ष ही होती है. वहीं रेवेन 10-15 साल से लेकर अधिकत्तम 40 साल तक जिंदा रह सकता है.

उम्र

Image Credit: Pexels

रेवेन आपको पहाड़ी इलाकों में मिल जाएंगे. उत्तरी अमेरिका, यूरोप औऱ एशिया में आसानी रेवेन दिख जाते हैं. वहीं, कौवा लोगों के बीच रहना पसंद करता है.

निवास

Image Credit: Pexels

कौवे और रेवेन में एक बारीक अंतर होता है. कौवों का सिर रेवेन के मुकाबले ज्यादा पतला और छोटा होता है.

पहचान

Image Credit: Pexels

रेवेन का शरीर आमतौर पर 24 से 27 इंच का होता है.जहां कौवे 17-21 इंच तक ही होते हैं. रेवेन के पंख की लंबाई 3-4 फिट लंबी होती है. कौवे की 2.5 फिट होती है.

आकार

Image Credit: Pexels