13 Nov 2024
Author: Shivangi
जंगलों में ज्यादा जानवर और दूसरे जीव रहते हैं. शहरों और गांवों में इंसान ज्यादा रहते हैं. लेकिन एक ऐसा देश है, जहां रहते तो इंसान हैं, लेकिन कम संख्या में. क्योंकि यहां इंसानों से ज्यादा दूसरे जीव हैं.
Image Credit: Pexels
साइप्रस एक द्वीप है, जो लेबनान और तुर्की के पास है. इस द्वीप की राजधानी निकोसिया में है.
Image Credit: Pexels
साइप्रस को बिल्लियों का शहर कहा जाता है. क्योंकि इस शहर में बिल्लियां ज्यादा हैं.
Image Credit: Pexels
साइप्रस में बिल्लियों की संख्या लगभग 15 लाख के करीब है. वहीं इंसानों की संख्या लगभग 12 लाख ही है.
Image Credit: Pexels
साइप्रस के किसी भी सार्वजनिक जगह पर खूब सारी बिल्लियां मंडराती नजर आती हैं.
Image Credit: Pexels
साइप्रस में बिल्लियों की अधिक संख्या के पीछे भी एक कहानी है. रोमन की रानी हेलेना को सांप बिल्कुल भी नहीं पसंद था, जिसे वह अपने राज्य से भगाना चाहती थी.
Image Credit: Pexels
जिस वजह से वह साइप्रस में इजिप्ट से बड़ी संख्या में बिल्लियां लेकर आ गई. वहीं कई और कहानियों के मुताबिक प्राचीन मिस्र से बिल्लियां साइप्रस आई थीं.
Image Credit: Pexels
बिल्लियां एक पालतू जानवर हैं. कई लोग बिल्लियां शौक के लिए पालते हैं. वहीं पुराने जमाने में लोग बिल्लियों को कीड़ों से दूर करने के लिए पालते थे.
Image Credit: Pexels