Date: June 29, 2023
By Manasi Samadhiya
स्मार्टफोन एडिक्शन से जूझ रहे देश
स्मार्टफोन एडिक्शन पर स्टडी
McGill यूनिवर्सिटी ने हाल ही में स्मार्टफोन की लत पर एक स्टडी की है. इस स्टडी में 24 देशों 34 हजार लोगों ने हिस्सा लिया.
चीन
स्मार्टफोन की लत के मामले में सबसे ऊपर चीन का नाम है. स्टडी के अनुसार 'प्रॉब्लमैटिक स्मार्टफोन यूज' के मामले में चीन का स्कोर 36.18 है.
साऊदी अरब | मलेशिया
इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर 35.73 स्कोर के साथ साऊदी अरब है. वहीं 35.43 स्कोर के साथ मलेशिया तीसरे नंबर पर है.
ब्राजील | साउथ कोरिया
स्मार्टफोन की लत वाले देशों की लिस्ट में चौथे स्थान ब्राजील है. वहीं साउथ कोरिया पांचवे स्थान पर है.
ईरान | कनाडा
स्मार्टफोन की लत के मामले में ईरान छठवें स्थान पर है. वहीं कनाडा की रैंक 7वीं है.
तुर्की | इजिप्ट | नेपाल
लिस्ट में आठवें स्थान पर तुर्की, 9वें पर इजिप्ट और 10वें स्थान पर नेपाल है.
भारत की रैंक
24 देशों की इस लिस्ट में भारत 17वें स्थान पर है. फिलहाल इस मामले में भारत की स्थिति कई अन्य देशों से बेहतर है.
चिंता की बात
इस रिसर्च में पाया गया की साल 2014 के बाद से दुनिया भर में स्मार्टफोन का इस्तेमाल तेजी से बढ़ा है. वहीं रिसर्च कहती है कि सही कदम न उठाए जाने पर ये समस्या एक बड़ा रूप ले सकती है.
ताज़ा ख़बरें, वीडियो, डेली शो और किस्सों का ठिकाना