Date: June 30, 2023
By Jyoti Joshi
इन देशों में कंपलसरी है मिलिट्री सर्विस
इजराइल
इजराइल पुरुषों और महिलाओं दोनों के लिए सैन्य सेवा अनिवार्य. यहां पुरुषों को ढा़ई साल और महिलाओं को दो साल सैन्य सेवा करनी होती है.
Pic Courtesy: Wikimedia
रूस
रूस में 18 से 27 साल तक के युवाओं के लिए सैन्य सेवा अनिवार्य है. डॉक्टर्स, टीचर्स और उन पुरुषों को छूट है जिनके तीन साल या उससे छोटे बच्चे हों.
Pic Courtesy: Wikimedia
उत्तर कोरिया
उत्तर कोरिया में मिलिट्री सर्विस 17 से19 साल की उम्र में शुरु होती है और 10 साल तक चलती है. इसकी शुरुआत कोरियन युद्ध के समय हुई थी.
Pic Courtesy: Wikimedia
दक्षिण कोरिया
दक्षिण कोरिया में 18 से 28 साल के युवाओं को अनिवार्य तौर पर दो साल तक सैन्य सेवा करनी होती है. यहां ओलंपिक और एशियन गेम्स में गोल्ड मेडल विनर्स को छूट है.
Pic Courtesy: Wikimedia
ब्राजील
ब्राजील में पुरुषों को 12 महीने तक मिलिट्री सर्विस करनी होती है. ये नियम 18 साल के होते ही लागू हो जाता है. यहां सेहत के आधार पर छूट मिल सकती है.
Pic Courtesy: Wikipedia
ईरान
ईरान में 18 साल की उम्र के बाद दो साल की अनिवार्य सैन्य सेवा करनी होती है. शारीरिक या मानसिक रूप से बीमार या व्यक्ति को सेवा से छूट मिलती है.
Pic Courtesy: Wikimedia
UAE
संयुक्त अरब अमीरात में 17 से 30 साल के बीच के सभी पुरुषों के लिए नेशनल सर्विस जरूरी है. हालांकि यहां सेना में महज 16 महीने नौकरी करनी होती है.
Pic Courtesy: Wikimedia
ताज़ा ख़बरें, वीडियो, डेली शो और किस्सों का ठिकाना