अंग्रेजी के इन मुहावरों का अर्थ जानते हैं?

21 Apr 2025

Author: Ritika

'मुहावरे' या 'idiom' का इस्तेमाल किसी भी बात को अलग अंदाज में कहने के लिए किया जाता है. जैसे When pigs fly. यानी की कभी नहीं.

मुहावरे

Image Credit: Pexels

अंग्रेजी के ऐसे ही कुछ मुहावरों के बारे में जानते हैं, जिन्हें आप आगे किसी भी कन्वर्सेशन में इस्तेमाल कर सकते हैं. साथ ही ये थोड़ा एडवांस इंग्लिश बोलने के लिए भी बढ़िया है.

अंग्रेजी के idiom

Image Credit: Pexels

आपको कोई मौका मिला. लेकिन लो कॉन्फिडेंस या किसी और वजह से आपने उसे गंवा दिया. तो Miss the boat मुहावरा यहां इस्तेमाल होगा.

Miss the boat

Image Credit: Pexels

आप किसी से बात कर रहे हैं और बातों-बातों में आपने किसी का सीक्रेट दूसरे शख्स को बता दिया. यानी की लापरवाह होकर आपने किसी का सीक्रेट बता दिया. ये ही इस मुहावरे का अर्थ है.

Let the cat out of the bag

Image Credit: Pexels

इस मुहावरे का मतलब है कि कुछ भी काम करने से पहले ज्यादा सोचो मत और उसे बिना किसी हिचकिचाहट से करो.

At the drop of a hat

Image Credit: Pexels

Beat around the bush यानी की बातों को घुमाते रहना और मुद्दे की बात न करना या उससे बचना.

Beat around the bush

Image Credit: Pexels

अगर दो लोगों के बीच बहस हो रही है और आप किसी का भी साइड लेने से बच रहे हैं, तो Sit on the fence मुहावरे का इस्तेमाल आप पर होगा.

Sit on the fence

Image Credit: Pexels

आप जैसा दूसरों के साथ कर रहे हैं, वैसा ही कोई आपके साथ कर देगा. यानी कि आपने किसी को चुना लगाया, तो एक दिन किसी और ने आपको ऐसे ठग लिया.

Taste of your own medicine

Image Credit: Pexels