देश की संस्कृति मजबूत बनाने वाले डांस फॉर्म्स

28 Jan 2025

Author: Shivangi

भारत अपनी अलग-अलग संस्कृति के लिए जाना जाता है. जिसका अहम हिस्सा डांस भी है. 

डांस 

Image Credit: Wikipedia

भारत के हर एक राज्य का एक अपना खास डांस फॉर्म है. जिसमें भरतनाट्यम, कथक, कथकली, कुचिपुड़ी जैसे नाम शामिल हैं.

डांस फॉर्म

Image Credit: Wikipedia

'भरतनाट्यम' भारत के खास डांस फॉर्म में से एक है जो तमिलनाडु का अहम हिस्सा है. ऐसा माना जाता है कि डांस फॉर्म की शुरुआत 2000 साल पहले हुई थी.

भरतनाट्यम

Image Credit: Wikipedia

'कथक' उत्तर भारत का डांस फॉर्म है. कथक में पैरों और हाथों के मूवमेंट पर खास ध्यान दिया जाता है. ऐसा माना जाता है कि इस डांस फॉर्म की शुरुआत चौथी शताब्दी में हुई थी.

 कथक

Image Credit: Wikipedia

आंध्र प्रदेश का 'कुचिपुड़ी' डांस प्रेम और भक्ति के बारे मेंबताता है. ये डांस फॉर्म सबसे पुराने डांस फॉर्म में से एक है.

कुचिपुड़ी

Image Credit: Wikipedia

'ओडिसी' ओडिशा का डांस फॉर्म है. ऐसा माना जाता है कि इस डांस फॉर्म की शुरुआत 17वीं शताब्दी में हुई थी.

ओडिसी

Image Credit: Wikipedia

'मणिपुरी' मणिपुर का डांस फॉर्म है. इस डांस में राधा-कृष्ण के प्रेम को दिखाया जाता है.

मणिपुरी

Image Credit: Wikipedia

'मोहिनीअट्टम' शास्त्रीय नृत्य है. जिसका संबंध केरल से है. ये नृत्य खासतौर पर स्त्री द्वारा किया जाता है.

मोहिनीअट्टम

Image Credit: Wikipedia