24 Dec 2024
Author: Shivangi
दुनियाभर में मनाया जाने वाला क्रिसमस सबसे पॉपुलर फेस्टिवल में से एक है. इस त्योहार पर कई ऐसी किताबें लिखी गई हैं जो दुनियाभर में काफी फेमस हैं.
Image Credit: Pexels
इस किताब को पहली बार 1843 में पब्लिश किया गया था, जिसे Charles Dickens ने लिखा है.
Image Credit: Penguin
Joanne Huist Smith की The 13th Gift को लोगों ने काफी पसंद किया. ये किताब प्रेम और दया पर आधारित है. इस किताब की पहली कॉपी को 2014 में पब्लिश किया गया था.
Image Credit: Penguin
A Christmas Memory को Truman Capote ने लिखा है, जो पहली बार 1956 में पब्लिश हुई थी. इस किताब की कहानी एक 'उपहार' के इर्द-गिर्द घूमती है.
Image Credit: Penguin
Little Women सबसे क्लासिक किताबों में से एक है. इस किताब को Louisa May Alcott ने लिखा है, जिसकी कहानी में क्रिसमस का काफी खास जिक्र किया गया है.
Image Credit: Penguin
ये किताब 2007 में पब्लिश हुई थी, जिसे Diana Secker Tesdell ने लिखा है. इस किताब में क्रिसमस पर लिखी गई कई कहानियां हैं.
Image Credit: Penguin
A Redbird Christmas को Fannie Flagg ने लिखा है. इस किताब की कहानी फैथ और उम्मीद के इर्द-गिर्द घूमती है.
Image Credit: Penguin
Christmas Bells क्रिसमस पर लिखी सबसे पॉपुलर किताबों में से एक है, जिसे Jennifer Chiaverini ने लिखा है. ये किताब 1996 में पब्लिश हुई थी.
Image Credit: Penguin