बिल्लियों की इन प्रजातियों को घर में पाल सकते हैं

27 Nov 2024

Author: Shivangi

बिल्लियों की 50 से भी ज्यादा प्रजातियां हैं. जिनमें से कुछ बिल्लियां ऐसी हैं जो जंगली होती हैं और उन्हें पाल नहीं सकते हैं. लेकिन बिल्लियों की कुछ प्रजातियां ऐसी हैं जो काफी फ्रेंडली और पालतू होती हैं.

बिल्लियां

Image Credit: Pexels

पर्शियन बिल्ली शांत स्वभाव की होती हैं. इनका रंग ज्यादातर सफेद और सुनहरा होता है. पर्शियन बिल्ली की आयु 13 से 20 साल के बीच होती है. 

पर्शियन बिल्ली

Image Credit: Pexels

मेन कून बिल्ली पालतू नस्ल की बिल्ली होती है जो खासकर अमेरिका में पाई जाती है. ये काफी फ्रेंडली स्वभाव की होती हैं.

मेन कून बिल्ली

Image Credit: Pexels

रैगडॉल बिल्ली की प्रजाति खासकर यूनाइटेड किंगडम में पाई जाती है. इनकी आंखें नीली होती हैं और रंग सफेद होता है. इन बिल्लियों की आयु 13 साल से 20 साल के बीच होती है.

रैगडॉल बिल्ली

Image Credit: Pexels

अमेरिकन शॉर्टहेयर कैट काली और भूरी रंग की होती है. इस बिल्ली के बाल काफी छोटे होते हैं. इनकी आयु 15 से 20 साल की होती है.

अमेरिकन शॉर्टहेयर कैट

Image Credit: Pexels

बिल्लियों की ये प्रजातियां अपने लंबे बाल और अपनी आंखों के लिए मशहूर हैं.

हिमालयन कैट

Image Credit: Pexels

बर्मीज़ बिल्ली अमेरिका और ब्रिटेन की प्रजाति है. आमतौर पर ये बिल्लियां भूरे रंग की होती हैं. इनका स्वभाव काफी चंचल होता है.

बर्मीज़ बिल्ली

Image Credit: Pexels

बॉम्बे कैट काले रंग की होती है और इनकी आंखें सुनहरे रंग की होती हैं. बॉम्बे कैट पालतू होती है जिनका नाम 'मुंबई' शहर के नाम पर रखा गया है.

बॉम्बे कैट

Image Credit: Pexels