14 April 2025
Author: Shivangi
कई लोग रंगमंच के बारे में पढ़ना और सीखना चाहते हैं. जिसके लिए वे अलग-अलग तरीके अपनाते हैं. ऐसी ही कुछ किताबें हैं, जो रंगमंच को समझने के लिए लिखी गई हैं.
Image Credit: Instagram
'हिन्दी नाटक' को बच्चन सिंह ने लिखा है. इस किताब में कुल 252 पन्ने हैं. ये किताब साल 1996 में लिखी गई थी.
Image Credit: Rajkamalbooks
हृषीकेश सुलभ ने 'संगरंग' लिखा है. ये किताब एक्टिंग और एक्टर के बारे में है.
Image Credit: Rajkamalbooks
'रंग अरंग' के लेखक हृषीकेश सुलभ हैं. ये किताब भारतीय रंगमंच के बारे में काफी कुछ सिखाती है.
Image Credit: Rajkamalbooks
'पारसी थिएटर' को सोमनाथ गुप्त ने लिखा है. ये किताब अभिनय के बारे में लिखी गई है. इस किताब में रंगमंच के इतिहास की काफी जानकारी दी गई है.
Image Credit: Rajkamalbooks
महेश आनंद और देवेंद्र राज अंकुर ने 'रंगमंच सिद्धांत' लिखा है. ये किताब नाट्यशास्त्र, रंगमंच और नाट्यकला के बारे में काफी जानकारी देती है.
Image Credit: Rajkamalbooks
'रंगमंच का सौंदर्यशास्त्र' को देवेंद्र राज अंकुर ने लिखा है. इस किताब में 174 पन्ने हैं. इसमें साहित्य, चित्रकला, संगीत और नृत्य के बारे में लिखा गया है.
Image Credit: Rajkamalbooks
कल्पना मिश्रा ने 'नाटक, लोकनाटक और रंगमंच' लिखी है. इस किताब में भारतीय नाटक और उसके विकास के बारे में लिखा गया है.
Image Credit: Rajkamalbooks