14 Dec 2024
Author: Shivangi
दुनिया के अलग-अलग कोनों में कई तरह की चिड़ियां पाई जाती हैं. उन्हीं पक्षियों में से एक है टिट-वार्ब्लर, जिसके शरीर पर इन्द्रधनुष के जितने ही रंग हैं.
Image Credit: X
टिट-वार्ब्लर भारत, नेपाल, चीन और जापान में पाई जाती है. इसके अलावा यह पक्षी यूरोप के कई देशों जैसे यूक्रेन, रूस और जर्मनी में भी पाई जाती है.
Image Credit: X
टिट-वार्ब्लर की औसत उम्र 5 से 7 साल के बीच होती है. इस पक्षी की कुछ प्रजातियां ज्यादा भी जीती हैं.
Image Credit: X
ये चिड़िया साइज़ में काफी छोटी होती है. लेकिन ये काफी फुर्तीली भी होती है.
Image Credit: X
टिट-वार्ब्लर के पंखों पर ग्रे, हरे, पीले, बैंगनी जैसे रंग होते हैं.
Image Credit: X
इस चिड़िया का भोजन आमतौर पर कीड़े-मकोड़े ही होते हैं.
Image Credit: X
टिट-वार्ब्लर मिलनसार होती है. आमतौर पर यह अकेले काफी कम रहती है और छोटे-छोटे झुंड में रहना पसंद करती है.
Image Credit: X
टिट-वार्ब्लर आमतौर पर दिन में ही ऐक्टिव रहती है. शाम होने पर इसे घोंसले में रहना पसंद होता है.
Image Credit: X