दिल्ली के मशहूर समोसे 

16 Dec 2024 

Author: Shivangi

समोसे सबसे पसंदीदा स्ट्रीट फूड में से एक हैं. जो कि देश के कोने-कोने में मिल जाते हैं. दिल्ली के भी कई इलाकों में समोसे की कई दुकानें हैं. जहां पर एक बार समोसे खाने जरूर जाना चाहिए.

स्ट्रीट फूड

Image Credit: Pexels

मंडी हाउस में 'बेली राम हलवाई' नाम की समोसे की दुकान है. जहां के समोसे काफी मशहूर हैं. ये दुकान लगभग 90 साल पुरानी है.

मंडी हाउस 

Image Credit: Pexels

दिल्ली के चित्तरंजन पार्क में 'दादू कटलेट शॉप' नाम की दुकान है. इस दुकान का समोसा काफी फेमस है.

चित्तरंजन पार्क

Image Credit: Pexels

ये समोसे की दुकान लगभग 60 साल पुरानी है. ये दुकान दिल्ली के पहाड़गंज में स्थित है. इस दुकान के समोसे काफी फेमस हैं.

श्री बांके बिहारी समोसे वाले

Image Credit: Pexels

राजेश समोसा की दुकान कनॉट प्लेस में सिंधिया हाउस के सामने है. यहां मिलने वाले समोसे आकार में छोटे होते हैं, लेकिन स्वाद में काफी कुरकुरे और स्वादिष्ट.

राजेश समोसा

Image Credit: Pexels

'द एम्बेसी रेस्तरां' दिल्ली के कनॉट प्लेस में है. यह दुकान कोई एक या दो साल पुरानी नहीं है, बल्कि इसे 1948 का बताया जाता है.

द एम्बेसी रेस्तरां

Image Credit: Pexels

'द एम्बेसी रेस्तरां' में मिलने वाले समोसे अपने स्वाद के लिए तो फेमस हैं ही, साथ ही ये अपने बड़े आकार के लिए भी मशहूर हैं.

समोसे 

Image Credit: Pexels

'मनोहर ढाबा' लगभग 60 साल पुराना है. यहां के समोसे जापानी समोसे के नाम से मशहूर हैं. समोसे की यह दुकान चांदनी चौक में है.

मनोहर ढाबा

Image Credit: Pexels