13 Nov 2024
Author: Poline Barnard
हाल ही में पंकज त्रिपाठी Madhya Pradesh टूरिज्म का चेहरा बने हैं. ऐसे में हमें लगा कि चलो आपको एमपी घुमाते हैं.
Image Credit: Google
Panchmarhi एक खूबसूरत हिल स्टेशन है. यहां हरियाली से घिरे पहाड़, झरने और नदियां हैं.पचमढ़ी को “सतपुड़ा की रानी” भी कहा जाता है.
Image Credit: Google
अपने किलों और महलों के लिए जाना जाता है. राजा मानसिंह का महल बहुत प्रसिद्ध हैं. ग्वालियर को “वीरों की नगरी” भी कहा जाता है.
Image Credit: Google
जबलपुर के नजदीक राज्य में घूमने की सबसे खास जगहों में से एक है. भेड़ाघाट को इसकी संगमरमर की चट्टानों के लिए दुनिया भर में जाना जाता है.
Image Credit: Google
यह शहर अपना एक अलग पौराणिक और ऐतिहासिक महत्व रखता है. बता दें कि रामायण और महाभारत के महाकाव्यों में भी शहर का उल्लेख हुआ है.
Image Credit: Google
Mandu बहुत खास पर्यटन स्थल है. यह शहर राजकुमार बाज बहादुर और रानी रूपमती के सच्चे प्यार को बताता है.
Image Credit: Google
सबसे स्वच्छ शहरों की सूची में नंबर वन पर है. टूरिस्ट डेस्टिनेशन के मामले में भी काफी ज्यादा पापुलर है.
Image Credit: Google
यहां जगह-जगह स्ट्रीट फूड का आनंद ले सकते हैं. खासतौर पर पोहा, जलेबी और दाल-बाफला आपको यहां हर जगह पर मिल जाएगा.
Image Credit: Google