Date: Sept 11, 2023

By Manasi Samadhiya

MBA के लिए कम फीस वाले बेस्ट कॉलेज

MBA का सपना काफी स्टूडेंट्स देखते हैं. पर ज्यादातर कॉलेजों में MBA की फीस बहुत ज्यादा होती है. जानिए देश के वो बेहतरीन कॉलेज जहां आप कम फीस में MBA की पढ़ाई कर सकते हैं.

डिपार्टमेंट ऑफ फाइनेंशियल स्टडीज, DU

ये देश के सर्वश्रेष्ठ MBA कॉलेज में से एक है. यहां CAT के जरिए ए़डमिशन होता है. पूरे कोर्स की फीस महज 26 हजार रुपए है.

TISS

मुंबई का टाटा इंस्टीट्यूट ऑफ सोशल साइंसेज एक बेहतरीन बी-स्कूल है. इसमें यूनिवर्सिटी का एंट्रेंस एग्जाम TISSNET के जरिए ए़डमिशन होता है. यहां MBA की फीस लगभग 1 लाख 20 हजार रुपए है.

डिपार्टमेंट ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज़, पुणे

पुणे विश्वविद्यालय का ये कॉलेज MBA के लिए जाना जाता है. यहां CAT, XAT, MAT, ATMA और CET जैसे एग्जाम्स के जरिए एडमिशन मिलता है. यहां की फीस ढेड़ से दो लाख रुपए है.

FMS, DU

दिल्ली यूनिवर्सिटी का फैकल्टी ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज भी MBA के लिए जाना जाता है. यहां CMAT या CAT क्लियर कर दाखिला होता है. फीस लगभग 2 लाख रुपए है.

JBIMS

मुंबई विश्वविद्यालय का जमनालाल बजाज इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट CAT, CMAT और PGCET के जरिए एडमिशन देता है.यहां MBA की फीस लगभग 6 लाख रुपये है.

DTU, DU

दिल्ली टेक्नोलॉजिकल यूनिवर्सिटी यानी DTU दिल्‍ली के सबसे पुराने कॉलेजों में से एक है. इसमें स्टूडेंट्स को CMAT के जरिए प्रवेश मिलता है. यूनिवर्सिटी में MBA की फीस लगभग 3 लाख रुपये है.

क्राइस्ट यूनिवर्सिटी

बेंगलुरु की इस यूनिवर्सिटी का भी काफी नाम है. इसमें CAT,MAT,CMAT, ATMA के जरिए एडमिशन ले सकते हैं. यहां अलग-अलग स्पेशलाइज्ड कोर्सेस की फीस 5 से 9 लाख के बीच है.

ताज़ा ख़बरें, वीडियो, डेली शो और किस्सों का ठिकाना

Click to see more
565755245197146