सुकन्या समृद्धि योजना के लाभ पता हैं? 

15 April 2025

Author: Shivangi

Sykanya Samriddhi Yojana से बेटी की पढ़ाई और शादी के लिए पैसे जमा करने में मदद मिलती है. लेकिन ये उन लड़कियों के लिए है, जिनकी उम्र 10 साल से कम है.

Sykanya Samriddhi Yojana  

Image Credit: Pexels

बच्ची की उम्र 10 साल से कम ही होनी चाहिए. इसलिए बच्ची का खाता उसके माता-पिता खुलवाते हैं. बच्ची जब 18 साल की हो जाती है, इसके बाद ही वह अपना अकाउंट मैनेज करती है.

10 साल  

Image Credit: Pexels

सुकन्या समृद्धि योजना के लिए बच्ची का बर्थ सर्टिफिकेट, एड्रेस प्रूफ और माता-पिता या गार्जियन के पैन कार्ड की जरूरत होगी.

बर्थ सर्टिफिकेट  

Image Credit: Pexels

कई ऐसे बैंक्स हैं, जिसमें सुकन्या समृद्धि योजना खाता खुलता है. जिसमें एक्सिस बैंक सुकन्या समृद्धि योजना, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, बैंक ऑफ महाराष्ट्र, बैंक ऑफ इंडिया, बैंक ऑफ बड़ौदा, इंडियन ओवरसीज, इंडियन बैंक और IDBI बैंक के अलावा भी कई और बैंकों के नाम शामिल हैं.

बैंक्स  

Image Credit: Pexels

खाता खुलवाने के लिए समृद्धि फॉर्म 1 भरना होता है. जिसका फॉर्म ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों जगह पर मिल जाता है. 

फॉर्म  

Image Credit: Pexels

इसमें कितने पैसे लगाने पर कितना मिलेगा यह हिसाब ऐसे समझते हैं. अगर 5 साल की बेटी के लिए 10 हजार हर महीने जमा करते हैं. यह खाता मैच्योर तब होगा, जब बेटी 26 साल की होगी. 

हिसाब  

Image Credit: Pexels

यानी 21 सालों में 15 साल तक अगर 10 हजार जमा करते हैं, तो कुल जमा हुआ 18 लाख. 21 सालों बाद यह 18 लाख 8.2% के ब्याज से हिसाब 46.5 लाख रुपये हो जाएगा. यानी 28.5 लाख रुपये का फायदा होगा.

फायदा  

Image Credit: Pexels

बेटी अगर 10वीं पास कर चुकी है, तो उसके आगे की पढ़ाई के लिए चाहे तो खाते से आप 50 फीसदी रकम निकाल सकते हैं. दूसरी स्थिति में बेटी अगर 18 साल की हो गई है, फिर पूरा पैसा निकाल सकते हैं. और चाहे तो अकाउंट बंद भी कर सकते हैं.

50 फीसदी  

Image Credit: Pexels