समुंद्र पसंद है तो यहां भी घूम आइए

7 Nov 2024

Author: Shivangi 

मुंबई और गोवा के बीच तो काफी मशहूर हैं, लेकिन इनके अलावा भी इंडिया में कई और बीच हैं.

बीच

Image Credit: Pexels

'राधानगर बीच' अंडमान निकोबार में है. ये बीच ट्रैकिंग करने के लिए बढ़िया ऑप्शन है.

राधानगर बीच 

Image Credit: Pexels

'बागा बीच' गोवा में है. 'बागा बीच' भारत के सबसे सुंदर बीच में से एक है. ये पंजिम शहर से 20 किमी की दूरी पर है.

बागा बीच  

Image Credit: Pexels

कर्नाटक का 'ओम बीच' सबसे फेमस बीच में से एक है. ये बीच हरियाली से घिरा हुआ है. 'ओम बीच' पर पैरासेलिंग, सर्फिंग और जेट स्कीइंग जैसी एक्टिविटीज के ऑप्शन हैं.

ओम बीच  

Image Credit: Pexels

'पुरी बीच' ओडिशा में है. जिन्हें तैरना पसंद है, उनके लिए 'पुरी बीच' एक अच्छा ऑप्शन है. इस बीच पर ऊंट और घोड़े की सवारी भी की जाती है.

पुरी बीच  

Image Credit: Pexels

कोवलम बीच केरल में है. यह बीच योग के लिए जाना जाता है.

 कोवलम बीच

Image Credit: Pexels

'काली पैड़ी बीच' ओडिशा में है. इस बीच को काली पैड़ी इसलिए कहते हैं क्योंकि यहां की रेत काले रंग की है.

काली पैड़ी बीच   

Image Credit: Pexels

'मंडी बीच' गोवा में है. ये बीच खासतौर से पार्टियों के लिए मशहूर है.

मंडी बीच  

Image Credit: Pexels