इन एनिमल्स के बच्चों को किस नाम से बुलाते हैं

8 Jan 2025

Author:  Shivangi

भालू के बच्चे को इंग्लिश में Bear Cub के नाम से बुलाते हैं.

Bear Cub

Image Credit: Pexels

गाय के बच्चे को इंग्लिश में Calf नाम से बुलाया जाता है.

Calf

Image Credit: Pexels

शेर के नवजात बच्चे को Cub के नाम से बुलाते हैं.

Cub

Image Credit: Pexels

बत्तख को इंग्लिश में Duck कहते हैं. वहीं, इसके छोटे बच्चे को Duckling के नाम से बुलाते हैं.

Duck

Image Credit: Pexels

हिरण के बच्चे को इंग्लिश में Fawn के नाम से बुलाया जाता है.

Fawn

Image Credit: Pexels

Goose नाम का पक्षी बत्तख जैसा दिखता है, जो पानी में रहता है. इस पक्षी के नवजात बच्चे को Gosling के नाम से बुलाते हैं.

Gosling

Image Credit: Pexels

कंगारू जो ज्यादातर ऑस्ट्रेलिया में पाए जाते हैं और ऑस्ट्रेलिया का राष्ट्रीय एनिमल भी है. इस जानवर को इंग्लिश में kangaroo ही कहते हैं. लेकिन इसके बच्चे को Joey नाम से बुलाया जाता है.

Joey

Image Credit: Pexels

बिल्ली को इंग्लिश में Cat नाम से बुलाया जाता है. वहीं, बिल्ली के नवजात बच्चे को Kitten नाम से बुलाया जाता है.

बिल्ली

Image Credit: Pexels