25 March 2025
Author: Shivangi
घूमने के लिए लोग ज्यादातर ठंड का मौसम चुनते हैं, क्योंकि ठंड में सफर करना गर्मी के मुकाबले थोड़ा आसान होता है.
Image Credit: Pexels
लेकिन अगर गर्मी के दिनों में कहीं घूमने जाने का मन हो, तो अरुणाचल प्रदेश एक बेहतरीन विकल्प हो सकता है. यहां पर घूमने के लिए कई खूबसूरत जगहें हैं.
Image Credit: Pexels
तवांग अरुणाचल प्रदेश का एक जिला है, जहां खूबसूरत झीलें और शानदार पहाड़ देखने को मिलते हैं. यह जगह अपने ऐतिहासिक तवांग मठ के लिए भी जानी जाती है.
Image Credit: Pexels
ईटानगर अरुणाचल प्रदेश की राजधानी है, जो एक सांस्कृतिक और ऐतिहासिक स्थल भी है. यहां थुप्तेन गत्सल लिंग गोम्पा, गंगा झील, और ईटा किला जैसी दर्शनीय जगहें हैं.
Image Credit: Pexels
रोइंग अरुणाचल प्रदेश की सबसे सुंदर जगहों में से एक है. यहां सैली झील, इफीपानी, मयूडिया दर्रा, भीष्मकनगर किला और महो झील जैसी कई शानदार जगहें हैं.
Image Credit: Pexels
जुन्गो अरुणाचल प्रदेश का एक छोटा-सा गांव है, जो भारत-तिब्बत सीमा के पास स्थित है. यह गांव चारों ओर से पहाड़ों से घिरा हुआ है, जिससे इसकी खूबसूरती और भी बढ़ जाती है.
Image Credit: Pexels
बोमडिला अरुणाचल प्रदेश का एक खूबसूरत छोटा शहर है, जो ऊंचे-ऊंचे पहाड़ों से घिरा हुआ है. इसे बौद्ध संस्कृति का केंद्र भी माना जाता है.
Image Credit: Pexels
पासीघाट अरुणाचल प्रदेश का दूसरा सबसे बड़ा शहर है, जो ब्रह्मपुत्र नदी के किनारे बसा है. यहां का प्राकृतिक सौंदर्य मन को मोह लेने वाला है.
Image Credit: Pexels